७० लाख कमाने हैं तो इस होटल में हनीमून मनाएं | झूट नहीं सच खबर हैं ! - IamBSY Blog

Wednesday, December 27, 2017

demo-image

७० लाख कमाने हैं तो इस होटल में हनीमून मनाएं | झूट नहीं सच खबर हैं !

cover-marraige-520x245
शादी सात जन्मों का अनोखा बंधन होता हैं, पढाई लिखाई करने के बाद जब इंसान पैसे कमाने लगता हैं ,उसके बाद बारी आती हैं शादी की | जिसका आप में से कई लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं | शादी के ठीक बाद कुछ कपल हनीमून मानाने के लिए देश -विदेश जाते हैं और वहां जाकर किसी होटल में रुकते हैं जिसका खर्च काफी ज़्यादा होता हैं |
लेकिन दुनिया का एक मात्र ऐसा होटल है जो आपको हनीमून मनाने के लिए ७० लाख रुपये देता हैं | चौंक गए ना ! लेकिन ये खरे सोने जैसा सच हैं, जिस पर यकीन करना मुमकिन नहीं हैं | भला हमारे हनीमून के लिए कोई होटल इतनी बड़ी रकम क्यों देगा | इसकी क्या वजह हो सकती हैं | लेकिन ऐसा करने के पीछे भी इनका एक मकसद हैं कुछ शर्तें हैं जिसे पूरा करने के बाद ही आपको ७० लाख रुपए मिलेंगे !|
goa
दरअसल, इजरायल में येह्दा नामक एक होटल है जो अपने ग्राहकों को ऐसे लुभावने ऑफर देने के लिए जाना जाता हैं | ऑफर कुछ ऐसा है की हनीमून  मनाने के लिए आये हुए कपल अगर होटल द्वारा तय की गयी तारीख पर गर्भवती हो जाती हैं तो होटल में रुकने से लेकर जितना भी खर्च होगा वो सब कुछ माफ़ कर दिया जायेगा और ७० लाख भी मिलेंगे |
लेकिन यह इतना आसान भी नहीं हैं | आपकी बीवी गर्भवती हुई है की नहीं इसकी जांच के लिए होटल में डॉक्टरों की एक टीम होती हैं जो जांच करने के बाद होटल मालिक को बताएगी की आपकी पत्नी वाकई में गर्भवती हो गयी हैं | इस तरह का आयोजन होटल लीप ईयर में यानि कि 4 साल में एक बार करता हैं जो की वाकई में लुभावना हैं |
pregnant
इस आयोजन में शामिल होने के लिए शादीशुदा कपल २९ फेब्रुअरी को पहुंच जाते हैं और महिला के दावा करने के बाद और डॉक्टरों की जांच के बाद ही सब तय होता हैं | होटल अपने शर्त के अनुसार 99,300 डॉलर यानि कि 68,23,443 रुपए देता है।
Bollywood-couple-dance-happy-mood
अगर आप भी इस होटल में हनीमून मनाना चाहते हैं तो कमर कस लीजिये और ७० लाख रुपये जीतने के लिए तैयार हो जाये !!!
Image Source : Google

Contact Form

Name

Email *

Message *