इस कपल ने दो साल में १७०किलो वज़न कम किया, जानिए कैसे ! - IamBSY Blog

Wednesday, December 27, 2017

demo-image

इस कपल ने दो साल में १७०किलो वज़न कम किया, जानिए कैसे !

danny-lexi-reed-520x245
अगर आप ठान लो की आपको बदलना है कुछ करना हैं और दुनिया के लिए एक मिसाल कायम करना हैं तो आपको सफलता ज़रूर मिलेगी | क्यूंकि हम कोई भी काम तब तक नहीं कर सकते हैं जब तक हमारे अंदर उसे करने की तीव्र इच्छा जागृत नहीं हो | वरना जिस हम सिर्फ खुद से झूठे वादे करते रह जाते हैं |
नया साल जब शुरू होता हैं तब हम खुद से एक वादा करते हैं की इस साल से हम जिम जायेंगे, इस तरह से काम करेंगे इत्यादि लेकिन कुछ दिन बाद सब हवा हो जाता हैं, लेकिन ऐसे ही कुछ बड़ा वादा इंडिआना के रहनेवाले लेक्सी और डैनी रिड ने एक दुसरे से किया था और वो था अपना वज़न कम करने का |
129
अपने मोटापे से ये दोनों काफी परेशान हो गए थे लेकिन खुद से किये वादे को पूरा करने के लिए इन दोनों जो कसम खाई तो उसक वक्त लेक्सी रिड का वज़न ४85 पाउंड्स और डैनी रिड का वज़न २८० पाउंड्स था |
01
लेक्सी का कहना है की उसे कभी विवश्वास नहीं था क वो अपना वज़न कम कर सकेंगे उन्हें बस हेल्दी होना था | हमारी ज़िन्दगी का सिर्फ एक ही मकसद था की अपने वज़न को काम करने के लिए खाने की तरफ से अपने प्यार को कम करना |
222
लेक्सी कहती हैं की जब मेरा वज़न ४८५ पाउंड्स था तब हम घर पर कभी भी खाना नहीं बनते थे हम हर रोज़ सिर्फ बाहर ही कहते थे | लेकिन जब घर पर खाना बनाते तो कभी पिज़्ज़ा तो कभी नुक्सान करनेवाइल उनहेल्दी फ़ूड ही बनाते | हमें हमारे मन, आदतें और भावनाओ के ऊपर नियंत्रण रख कर कर अपने वज़न को कम किया हैं |
316
२०१८ में लेक्सी और डैनी एक नयी ज़िन्दगी की हेल्दी शुरुवात करने को तैयार हैं | लेक्सी का कहना हैं की आप इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं की आपने आपकी खुद की ज़िन्दगी बचा ली हैं | २०१८ में हम प्रवेश आकर रहे हैं और इस से ज़्यदा अच्छी बात क्या होगी की हम एक नई ज़िन्दगी को प्राप्त कर चुके हैं |
415
अब मैं अपने शरीर में एक कैदी नहीं हूं और सिर्फ अपने ही जीवन में रहने के बजाय, मैं अंत में जीवित हूं। हर दिन एक आशीर्वाद के साथ उठती हूँ । ” डैनी अब १९१ पाउंड्स और लेक्सी १८२ पाउंड्स की हैं और इस से अच्छी और प्रेरणादायक बात क्या हो सकती हैं |
511
67
75
84
94

Contact Form

Name

Email *

Message *