गोविंदा के बेटी हैं ख़ूबसूरती की मिसाल, एक हिट फिल्म का इंतज़ार ! - IamBSY Blog

Wednesday, December 27, 2017

demo-image

गोविंदा के बेटी हैं ख़ूबसूरती की मिसाल, एक हिट फिल्म का इंतज़ार !

govinda_tina-520x245
एक ऐसा कलाकार जिसे डांस, गाने और हंसाने हर चीज़ में महारथ हांसिल हो वो तो बॉलीवुड का सुपरस्टार ही कहलायेगा और ऐसे ही कुछ हैं अपने प्यार ‘ची-ची’ भैया यानी गोविंदा जिनकी फिल्में देखकर कितने ही कलाकार एक्टिंग और डांस करना सीख गए | अपने हर फिल्म में वो लोगो को इतना हंसाते हैं की आप सिनेमा हॉल की कुर्सीया तक नहीं छोड़ सकते
659211489-tinaahuja_6
गोविंदा का जन्म 25 सितंबर, 1963 को हुआ था। वह अब तक 165 फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें 12 बार फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। गोविना की सुपरहिट फिल्में कुछ ऐसी हैं “शोला और शबनम’ ‘आँखें’ ‘राजा बाबू’ ‘कुली नंबर १’, हीरो नंबर-१, हसीना मान जाएगी ‘|
tina-ahuja
अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए उन्हें १२ बार फिल्म फेयर के अवार्ड्स से नवाज़ा जा चुका हैं | लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उनकी खूबसूरत बेटी की जिनका नाम हैं टीना |
narmmadaa
टीना अपनी ख़ूबसूरती के लिए सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं उन्होंने अभी तक दो फिल्मों में काम किया हैं “सेकंड हैंड हस्बैंड” और “ज़िन्दगी का रहस्य 2” लेकिन उन फिल्मों से उन्हें इतनी शोहरत हांसिल नहीं हुयी हैं |
Tina-Ahuja-1
टीना को फिलहाल एक हिट फिल्म और अच्छी कहानी का इंतज़ार हैं इसके बाद वो भी गोविंदा की तरह खूब धमाल मचा सकती हैं | हालाँकि टीना लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं उन्हें अकेले समय बिताना काफी पसंद हैं लेकिन कुछ समय पहले वो अपने पापा गोविन्द और माँ सुनीता के साथ “आ गया हीरो’ के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा के शो में दिखाई पडी थीं |
narmmadaa2
346457-tina-ahuja-aftr-hrs

Contact Form

Name

Email *

Message *