अजय देवगन और काजोल की क्यूट ‘न्यासा’ हो चुकी है बड़ी, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड स्टार्स की तरह उनके बच्चे भी हमेशा लाइमलाइट में रहते है । कुछ टाइम पहले अक्षय कुमार के बेटे आरव भी अपनी एक दोस्त के साथ दिखे थे | इन्ही की तरह शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम, आमिर के बेटे आज़ाद, ऋतिक के दोनों बेटे रेहान और रिदान ये सभी अक्सर सुर्खियों में रहते है।
आज हम आपको बताने जा रहे है अजय देवगन और काजोल की बड़ी बेटी न्यासा देवगन के बारे में । न्यासा हमेशा ही कैमरा से बचती है लेकिन इनका खूबसूरत चेहरा सुर्खियों में रहता ही है । अजय और काजोल की शादी 1999 में हुई थी और न्यासा का जन्म 2003 में हुआ था । न्यासा के अलावा अजय और काजोल को एक 7 साल का बेटा भी है जिसका नाम युग देवगन है |

1.अपने पिता की गोद में बैठी नन्ही न्यासा। यह तस्वीर उस वक़्त की है जब वो मात्र 5-6 साल की थी।

2.न्यासा के बचपन की एक और क्यूट तस्वीर जिसमें वो अपने पिता अजय देवगन और माँ काजोल के साथ नज़र आ रही हैं।

3.यह तस्वीर न्यासा के बारहवे जन्मदिन की है।

4.न्यासा सोशल मीडिया, खासकर इन्स्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

5.सेल्फी विद मॉम।

6.पिता के साथ खरीददारी करती हुई न्यासा।

7.पिता अजय देवगन के साथ एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान ली गई तस्वीर। इसे कुछ ही वक़्त पहले अजय ने अपनी ट्विटर टाइमलाइन पर शेयर किया था|

8.अजय और न्यासा की एक और बेहद खूबसूरत तस्वीर

9.न्यासा और उनके छोटे भाई युग की एक क्यूट तस्वीर।

أحدث أقدم