
लोग जानवरों को मारने से पहले एक बार भी नहीं सोचते कि वे किसी मासूम की जान ले रहे हैं। उनकी ख़ुशी के चक्कर में जानवरों की जान आफत में पड़ जाती है। पर कभी-कभी जानवरों को हानि पहुंचाने के चक्कर में लोगों की हरकतें उनके लिए ही मुसीबत बन जाती हैं। अब किसी गाँव में बनाये गए इस वीडियो को ही ले लीजिये, जिसमें एक व्यक्ति ने बकरे की जान लेने के लिए हसिया से उसकी गर्दन पर वार किया, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे। man tries to kill a goat.
देखें वीडियो –
इस वीडियो में एक व्यक्ति बकरे को जान से मारने की कोशिश कर रहा है। व्यक्ति ने बकरे को मारने के लिये हसिया उसकी गर्दन पर चलाया, परन्तु हसिया बकरे की गर्दन पर सही से लगा नहीं और बकरे की जान बच गई। उसके बाद गर्दन पर हसिया लगने से बकरे को गुस्सा आ गया और वह उस व्यक्ति के पीछे पड़ गया। बकरे ने हसिया मारने वाले व्यक्ति को एक ही बार में पटक दिया। बकरे की इस हरकत से उसे मारने जा रहे लोगों कोअच्छा सबक मिल गया।