सुरेंद्र पाल शायद इस नाम से इस कलाकार को बहुत ही कम लोग जानते होंगे लेकिन अगर पता चले की यह वही सुरेंद्र पाल हैं जिन्होंने बचपन में हमें बहुत डराया हैं ! शक्तिमान सीरियल के ‘तमराज किलविश’ जो हमेशा शक्तिमान की जान लेने के पीछे पड़ा रहा करते थे और अपने खतरनाक इरादों से पूरी दुनिया पर कब्ज़ा करने की चाहत रखते थें, असल ज़िन्दगी में इनका नाम सुरेंद्र पाल हैं |
टीवी और फिल्म जगत का बहुत ही जाना पहचाना चेहरा हैं सुरेंद्र पाल जी, अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात इन्होने १९८४ की ‘गृहस्थी ‘ से की थीं उसके बाद ‘तमस’,’खुदा गवाह’, ‘जो बोले सो निहाल’,’ जोधा अकबर’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘१९२० लंदन’ जैसी बॉलीवुड की लगभग ३५ से भी ज़्यादा फिल्मों में काम करने का मौका मिला |
लेकिन फिल्मों से ज़्यादा लोग उन्हें टीवी सीरियल की वजह से पहचानते हैं “भारत एक खोज’, ‘ दिया और बाटी हम’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘बाबुल का आँगन छूटे ना ‘, ‘देश की बेटी नंदिनी’, ‘कुमकुम’ ;शगुन’, ‘चाणक्य’, ‘देवो के देव महादेव’,’रामायण’ में रावण का किरदार और ‘महाभारत’ में गुरु द्रोणाचार्य के किरदार सहित टीवी के लगभग ३५ से भी ज़ायदा सीरियल में काम करने का श्रेय जाते हैं |
लेकिन सुरेंद्र पल को अगर सबसे ज़्यादा पहचान मिली तो वो बच्चो के प्यारे सीरियल शक्तिमान से मिली जिसमे ‘तमराज किलविश’ के किरदार को उन्होंने जीवंत कर दिया और सभी के दिल में बस गए |
सुरेंद्र पाल की एक प्यारी सी बिटिया भी हैं जो फिल्म जगत में खूब नाम कमा रही हैं खासकर तमिल फिल्मों में, इनका नाम हैं ‘ऋचा पनई’ | फिल्मो में आने से पहले ऋचा ‘किंगफ़िशर एयरलाइन्स’ में एयर होस्टेस थीं | उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड, टॉलीवूड, मॉलीवूड के साथ कई विज्ञापन में भी काम किया हैं, उनकी असली पहचान ‘भीमा जेवेलर्स’ के विज्ञापन से मिली |
ऋचा का जन्म लखनऊ में हुआ हैं और पढाई उन्होंने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड स्कूल से पूरी की हैं | ऋचा स्कूल के समय से ही एक्टिंग की शौक़ीन थीं और बारहवीं की पढाई के बाद जब उन्हें ‘मिस लखनऊ’ चुना गया तो मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया |
एयर होस्टेस कुछ विज्ञापन फिर उन्हें मलयालम की पहली फिल्म मिली ‘वाडमली’ उसके बाद वो अब तक १४ फिल्मों में काम कर चुकी हैं | ऋचा को काफी सरे अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया हैं | फिलहाल वो अपनी अगली फिल्म ‘क्रॉसरोडस ( लॉकहॉउस )’ मलयालम फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं |