
हम जब भी दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों या खूबसूरत महिलाओं की बात करते हैं तो उस लिस्ट में सबसे पहले नाम फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों का ही आता है. कभी कभी इसमें बड़े बिज़नेस मैन या मॉडल्स का नाम भी शुमार हो जाता है.
लेकिन अगर आप ऐसी गलत फैमि में है की सभी खूबसूरत लोग फिल्मों में या टीवी पर ही दिखाई दे जाते हैं तो ये बिलकुल गलत है. हमे अक्सर अपने आस पास भी ऐसे सुन्दर लोग नज़र आ जाते हैं जिन्हे देखकर मन में आता है ये तो कितनी खूबसुरत है ये तो बहुत ही हैंडसम है आदि.

कुछ यही चीज़ क्रिकेटर्स की पत्नियों के साथ भी है जिन्हे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं. सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां ही नहीं बल्कि अन्य देशों के क्रिकेटर्स की पत्नियां भी बाला की खूबसूरत होती हैं.
आज हम आपको ऐसे बांग्लादेशी क्रकेटर्स की पत्नियों से मिलवाएंगे जिन्हे देखते ही आप कहेंगे ”अरे इन्हें तो फिल्मों में होना चाहिए”.
1. Mohammad Ziaur Rahman
बांग्लादेशी क्रिकेटर मोहम्मद ज़ियाउर रहमान की पत्नी बहुत सुन्दर हैं.
2. Shakib Al Hasan
उनकी पत्नी उम्मे अहमद शिशिर नई यॉर्क शादी से पहले नई यॉर्क में रहती थी. इन दोनों की मुलाकात एक मैच के दौरान हुई थी.
3. Tamim Iqbal
तमिम की बेगम का नाम आयशा सिद्दीकी हैं। उनकी शादी 2013 में हुई थी और उनका एक बेटा भी हैं.
4. Mushfikur Rahim
रहीम ने अपनी पत्नी जन्नातुल कैफायत से 2014 में शादी की थी.
5. Mashrafe Mortaza
मुर्तजा ने 2006 में सुमोना हक शुमी के साथ निकाह पड़ा. इस स्वीट कपल के दो बच्चे भी हैं.
6. Shahadat Hossain
हुसैन ने 2013 में नृत्तौ शहादत के साथ निकाह किया था। इस विवादित कपल पर ११ वर्षीय नौकरानी पर अत्याचार करने के आरोप लगे थे.
7. Shahriar Nafees
शहरियार की पत्नी भी बेहद खूबसूरत हैं.
अगर आपको ये लेख पसंद आया तो इसे लाईक और शेयर करना ना भूलें.






