इन 10 लोगो को फेसबुक से ही नहीं बल्कि फ़ोन यूज़ करने से भी कर देना चाहिए बैन

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसके जरिये हम लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रह सकते है. आज हर दूसरा व्यक्ति फेसबुक पे है. लोगो के जोड़ने के लक्ष्य से यह सोशल साइट बनायीं गयी थी. यह लोगों को तस्वीरें और वीडियो शेयर करने और उनके मित्रों से कनेक्ट करने की अनुमति देता है.
लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो फेसबुक को एक अलग ही स्तर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और उन चित्रों को अपलोड करने की हिम्मत करते है जो की हम अपने करीबी दोस्तों को भी न दिखाएं. पिछले 5 वर्षों में, हमने देखा है कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीज़ें वायरल हो जाती है, जो काफी अजीब होती है. देखिये यह तसवीरें.

पत्नी के साथ तोह सब हनीमून पे जाते है, ये जनाब उनकी बहिन को भी साथ ले गए

इन्होने कहा और हमने मान लिया

हाँ ज़रूर सबको अपना सपने का राजकुमार इन्ही में दिखेगा

कहीं तो रुक जाओ

यह देखिये एक और अजीब इंसान

एक तो ऐसी इंग्लिश ऊपर से इनकी फोटोशॉप करने का टैलेंट

लोगो की एक से मुश्किल से होती है और इन्होने २२ लोगो के साथ सगाई कर ली

गलती से अगर earthquake में किसी चीज़ के नीचे दब जाते तब भी बहुत मज़ा आता इन्हे

अगर यह स्टेटस इनके इंग्लिश के टीचर ने पढ़ लिया तो अब यह ज़रूर फेल हो जाएंगे


आप क्या सोचते है इन लोगो के बारे में? क्या आपको भी लगता है इन लोगो को फेसबुक से ब्लॉक कर देना चाहिए. हमे भी बताएं अपने विचार कमैंट्स में.
أحدث أقدم