NEET परीक्षा : चेकिंग के दौरान छात्राओं के उतरवाए कपडे ! चेकिंग का ये कैसा तरीका

इस बार नीट परीक्षा में सख्ती के नाम पर अजीबो गरीब घटनाएं सामने आई हैं। कहीं छात्राओं को तलाशी के नाम पर उनके अंडर गारमेंट्स उतरवा दिए गए तो कहीं फुल स्लीव कुर्ती के बाजू काट दिए गए।
छात्राओं के कपड़े उतरवाने का सनसनीखेज मामला केरल का है। खबर के अनुसार नीट की परीक्षा देने पहुंची केरल के कुन्नूर में छात्राओं से यहां परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले उनके अंडर गारमेंट उतरवाकर तलाशी ली गई। घटना के बाद कुन्नूर में प्रशासन के खिलाफ माहौल गरमा गया है।
यह घटना तब सामने आइ जब एक छात्रा ने परीक्षा हाल से लौटकर अपनी मां को अपने अंडरगारमेंट्स पकड़ा दिए। बताया जा रहा है कि इसके बाद छात्रा के परिजन गुस्से से उबल पड़े।

वहीं दूसरी घटना में गुजरात सूरत की है। यहां ड्रेस कोड के मुताबिक हाफ बाबू के कपड़े न पहनकर आने वाली छात्रा के कुर्ते के बाजू काट दिए। छात्रा को पहले फुल स्लीव कुर्ता पहनने के कारण परीक्षा में बैठने से रोका जा रहा था लेकिन बाद में कुर्ते की बाजू को काटकर छोटा किया गया और फिर परीक्षा देने दिया गया।

वहीं मामले में अधिकारियों का कहना है कि जब इस बारे में पहले से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका था तो छात्रों को इस बारे में ध्यान रखा जाना चाहिए।
أحدث أقدم