किंग खान की बेटी ‘स्वीट सिक्सटीन’ में हो गई है और भी खूबसूरत!

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के बच्चे अक्सर ही खबरों में रहते हैं। फिर जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो फैंस का उन पर ज्यादा ही ध्यान जाता है। ऐसे में अगर किंग खान की बात करें तो उनके तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के बारे में तो सभी जानते हैं। इनमें से नन्हे अबराम तो बचपन से ही सेलिब्रिटी बन गए हैं। कुछ वक़्त पहले शाहरुख़ के बड़े बेटे आर्यन भी मीडिया में छाये हुए थे। यहाँ हम आपको बता दें कि एसआरके की बेटी सुहाना भी अब काफी बड़ी और खूबसूरत हो गयी है।
स्वीट सिक्सटीन की हैं सुहाना
फ्रेंड्स के साथ करती हैं आउटिंग्स
यह तस्वीर हुई थी काफ़ी वायरल
पढ़ रही हैं स्कूल में


أحدث أقدم