क्या आपने देखा है बाहुबली की माँ का ये हॉट अंदाज

बाहुबली 2 के रिलीज होने के बाद बाहुबली की चर्चा खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। अपने पहले भाग की तरह ये भी बेहतरीन हिट हो रही और टिकट को लेकर मारामारी है। फिल्म अब तक 900 करोड़ से जायदा क्या बिज़नेस कर चुकी है इस समय फिल्म के किरदार भी चर्चा में हैं। इनमें राजमाता शिवगामी का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णन भी हैं।



राम्या कृष्णन को बाहुबली के राजमाता शिवगामी के किरदार से  एक अलग पहचान मिली है । हालांकि फिल्मी दुनिया के लिए वो नया नाम नही है। उन्होंने 200 से जायदा फिल्मो में कम किया है ।
राम्या कृष्णन अपने फिल्मी करियर में काफी बोल्ड सीन्स के लिए भी फेमस रही है। उन्होंने अपने को-स्टार के साथ खूब किस और बेडरूम सीन किए हैं।
أحدث أقدم