
कुछ ऐसे काम जो लड़कियां ही करती हैं या फिर लड़कियों को करने काफी पसंद होते हैं और लड़के इन कामों से दूर भागते हैं या फिर बोलें कि वह इस तरह के काम नहीं कर सकते हैं.
तो आइये देखते और पढ़ते हैं कुछ ऐसे काम जो लड़कियां ही करती हैं-

1. लगातार बिना थके और रुके बोलते रहने का काम तो भाई लड़कियां ही कर सकती हैं. ऐसी बातें जिनका ना हाथ होता है और ना सर, फिर इनको काफी मजा आता है.

2. 24×7 अगर कोई शोपिंग कर सकता है तो यह काम लड़कियों से बेहतर कोई नहीं कर सकता है.
.
3. लड़कियों को तैयार होने के लिए काफी समय इसीलिए लगता है क्योकि उनको लम्बे समय तक तैयार होना पसंद होता है. वैसे यह का तो लड़कियां ही कर सकती हैं. लड़कों का तैयार होना तो आपको पता ही होगा.
4. लड़कों को पानी से डर लगता है लेकिन लड़कियां पानी से काफी प्यार करती हैं. इसीलिए सर्दी हो या गर्मी काफी देर तक नहाने का काम लड़कियां ही कर सकती हैं.


5. लड़कों की जेब खाली कराने का काम तो सिर्फ और सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं क्योकि लड़के वैसे तो पैसे भगवान के लिए भी नहीं निकालते हैं.
6. आपको ऐसे लड़के बहुत ही कम मिले होंगे जो बोलते हैं कि वह डायटिंग पर हैं. लेकिन लड़कियां डायटिंग काफी अच्छे से कर सकती हैं.


7. बॉयफ्रेंड के सामने खुद की फीलिंग्स पर कंट्रोल करने का काम लड़कियां ही कर सकती हैं. लड़के तो बस ना जगह देखते हैं और ना ही वातावरण बस प्यार के भूखे होते हैं और लड़कियां सब कंट्रोल कर जाती हैं.

8. घंटों तक सीसे के सामने खुद को रोते हुए देखने का काम लड़के नहीं कर सकते हैं और लड़कियां ऐसा अक्सर करती हैं.
9. अपने हाथों को काफी अच्छी तरह से पीछे ले जाने का काम लड़के बहुत ही कम कर सकते हैं लेकिन हर लड़की यह काम हर रोज करती है.

8. घंटों तक सीसे के सामने खुद को रोते हुए देखने का काम लड़के नहीं कर सकते हैं और लड़कियां ऐसा अक्सर करती हैं.


10. माँ बनने का काम और नौ महीने तक बच्चा पेट में रखने का काम लड़के सोच भी नहीं सकते हैं.
ऐसे काम जो लड़कियां ही करती हैं
तो ये थे ऐसे काम जो लड़कियां ही करती हैं – यह कुछ काम ऐसे हैं जो दर्शाते हैं कि लड़कियां वाकई में काफी अनोखे काम करती हैं और इसलिए वह महान भी हैं.

10. माँ बनने का काम और नौ महीने तक बच्चा पेट में रखने का काम लड़के सोच भी नहीं सकते हैं.
ऐसे काम जो लड़कियां ही करती हैं