कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मंत्री ने 500 -1000 रुपये के नोटों पर रोक लगा दी थी इसके बाद जनता में उथल पुथल मच चुकी हैं ! कुछ लोग इस फैसले में मोदी जी के साथ हैं और कुछ लोग बिलकुल भी साथ नही हैं या ये कहा जाये की जनता अभी कन्फ्यूज्ड हैं पर जिनके बाद काला धन हैं वो उसे सफ़ेद करने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं और बाकि जनता को बैंको की लंबी कतारों में अपने नोटों को बदलने या निकलवाने के लिए देखा जा सकता हैं ! हालाँकि सरकार का कहना हैं कुछ दिनों की ही बात हैं उसके बाद जनता को होने वाली परेशानी ख़तम हो जाएगी !
एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला नागदा में, जहां एक महिला ने साड़ी में ही बंद नोटों का प्रिंट करवा लिया।आइए देखते है पूरा मामला!
साड़ियां तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन आज जो साड़ी हम आपको दिखाने जा रहे है,उसकी लुक कुछ निराली है!

बिरलाग्राम निवासी बुटिक संचालिका वंशिका चौधरी जब बाजार में निकली तो हर कोई उन्हें ही देखता रहा।

वंशिका की साड़ी देख हर कोई बंद हुए नोटों को लेकर अपनी-अपनी भावनाएं प्रकट की।

वंशिका बोलीं, 500 व 1000 के नोट मोबाइल में तो डिलीट हो जाएंगे।

इसलिए सहेजने के लिए कुछ अलग करना था।

500-1000 के नोट की प्रिंटेड साड़ी पहनकर सड़क पर आईं वंशिका को जब लोगों ने देखा तो नजर नहीं हटा पाए।

नोटबंदी के निर्णय से पहले उज्जैन से खरीदी इस साड़ी को पहले से अब और ज्यादा सहेजूंगी ताकि जब भी पुराने नोट देखने की इच्छा हो, यह साड़ी पहनूंगी।

