अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी भी हो गई बड़ी, जिनका हॉट अवतार देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

ajay devgn daughter
समय इतनी जल्दी गुजर जाता है की, पता ही नहीं चलता। कभी किसी से जब हमारी मुलाकात होती है तोह मुलाकात के बाद अचानक से ख्याल आता है की ये पहले से कितना बदल गया है, पहचान में ही नहीं आ रहा ऐसा इसलिए होता है क्युकी हम उनसे बहुत वर्षो बाद मिलते है| ऐसा ही कुछ आज मेरे साथ हुआ जब मैंने इंटरनेट में ये देखा –
क्या आपको याद है की 1999 में आई अजय देवगन, काजोल और महिमा चौधरी की फिल्म ‘दिल क्या करे’ रिलीज़ हुई थी| इन फिल्म में इन बड़े सितारों के साथ ही अजय देवगन की बच्ची ‘नेहा’ का भी एक अहम किरदार था। इस किरदार को जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया था उनका नाम अक्षिता गरुड़  है|
मुझे अपनी आंखों को भरोसा ही नहीं हो पाया जब मैंने अक्षिता की लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर देखीं|  उसकी फोटो देखते ही मन में ख्याल आया की ‘अरे ये भी इतनी जल्दी बड़ी होगयी’ फिर पता चला की बहुत वर्ष होगये है और मै भी बड़ा होगया हूँ|
चलिए अब देर न करते हुए आपको दिखते है  कितनी हॉट हो गई अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी।

फिल्म ‘दिल क्या करे’ में अक्षिता ने निभाया था अजय देवगन की बेटी ‘नेहा’ का किरदार।21-1


देखिये उनकी लेटेस्ट फोटोज










أحدث أقدم