जांनिये पाकिस्तानी लड़कियां भारत के बारे में क्या सोचती है

.
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की दीवार तब ही बन गई थी जब से पाकिस्तान बना है..नेहरु की महत्वाकांक्षा और जिन्ना की जिद ने जब माँ के दो टुकड़े कर दिए थे,  तब दोनों सीमाओं में रहने वाले लोगों को अंदेशा भी नहीं था की इसका भविष्य कितना भयावह होगा और ये जहर जो आज बोया गया है वो दोनों देशों को ही नुक्सान पहुंचाएगा..
.
भारत आने वाली ट्रेन जब कटी हुयी लाशों से भरकर आई तब इन रिश्तों में कडवाहट शुरू हुई थी वह अब तक नहीं मिट पाई है .. खैर इस विडियो में एक रिपोर्टर ने पाकिस्तान के एक स्कूल में डिबेट कराई तो इन लड़कियों ने कुछ अलग ही बातें कही लेकिन जब इस विडियो को आखिर तक देखेंगे तो आपको राजनीति का एक पाठ मिलेगा जो भारत और पाकिस्तान के अधिकतर नेता प्रयोग करते है ..
أحدث أقدم