
हमारी यह जिंदगी खुशियों और दुःख से भरी है! अभी आप दुखी है तो हिम्मत ना हारे क्युकि सुख और दुःख जिंदगी का आधार है और उनपे हमारा कोई जोर नहीं दोनों की अपनी अलग एहमियत है!
आज हम आप सब के लिए लाये है एक वीडियो जिसमे एक आदमी की शादी होने वाली है और वो बहुत खुश है, शादी एक अनोखा बंधन है!

जैसा की अपने पहले भी सुना होगा, कहते है शादी का लड्डू जिसने चखा वह पछताया और जिसने नहीं चखा वह भी पछताता है!
शादी की हमारी जिंदगी में एक अलग एहमियत है और इसका होना भी जरुरी है! कुछ लोग अपनी शादी को लेकर खुश होते है तो कुछ लोग अपनी शादी को लेकर बेहद दुखी और टेंशन में भी रहते है!
आज जो वीडियो आप देखने वाले है उसे देखकर आप सोचेंगे शादी को लेकर कोई इतना खुश कैसे हो सकता है? हम आपको बता दे की ज़िन्दगी में बहुत काम खुशियों के मौके होते है इसलिए खुसियों का एहसास लेना भी जरुरी है!

हमारा सलाम है इस दूल्हे को जिसने लोगो की परवाह किये बिना दिल खोल के घोड़ी के ऊपर बैठे बैठे डांस किया! इतनी हिम्मत और साहस हर किसी में नहीं होता!
ऐसा वही इंसान कर सकता है जो दुसरो की परवाह काम करे जैसे की इंसान खुद सोचने लगता है की में ऐसा करूँगा तो लोग क्या कहेंगे अरे दोस्त ऐसा सोचने से आप अपनी इच्छा ख़तम कर रहे है!

लेकिन असल जिंदगी में हमे दुसरो के अनुसार ना चलके अपने जिंदगी में जायदा से जायदा खुश रहना चाहिए!
दुलहा घोड़ी पर बैठा हुए ही DJ के गांव पर डांस करने लग जाता है, दुलहा घोड़ी पर बैठा हुए ही दिल खोल कर डांस कर रहा है, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर डाला गए इस वीडियो को काफी पसंद किया गया है !
अब तक लाखो इस वीडियो को देख चुके है, दूल्हा इस वीडियो में बोहत ही मस्ती में झूमा रहा है!