आज हम आपको एक ऐसे हत्याकांड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जायेगी. दिल दहला देने वाला यह कांड भागलपुर का है. हम आपको बताएंगे कि कैसे एक लड़की को अपनी मौत की भनक हो गई थी और उसने कैसे इस बात की जानकारी अपने भाई को दी.
लड़की ने मरने से पहले अपने भाई को वॉट्सऐप पर एक मेसेज किया था और उसे डिलीट न करने की गुज़ारिश की थी. ऐसा इसलिए, शायद लड़की को पहले से ही अपनी मौत का आभास हो गया था. भागलपुर में संप्रीती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में एक लड़की की बेरहम तरीके से हत्या हो जाती है और इस मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया जाता है. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, मृतक लड़की का पति रोजाना उसे नाश्ते में एक दवा मिलाकर खिलाता था. इस बार भी उसने कुछ ऐसा ही किया. उसने लड़की को ब्रेकफास्ट में ब्रेड आमलेट दिया जिसमें उसने दवा मिला रखी थी. मृतक ने ब्रेड आमलेट की फोटो खींचकर 18 नवंबर को अपने भाई को वॉट्सऐप करके भेजी.
लड़की ने अपने भाई को बताया था कि उसका पति रोज़ ऐसे ही उसे नाश्ते में दवा मिलाकर खिलाता है ताकि वह मां न बन सके. मृतका ने अपनी पति की ऐसी कई बातें अपने भाई को बताई. फोटो भेजने के बाद लड़की ने अपने भाई को इस बारे में किसी से बात करने के लिए मना कर दिया था और साथ ही कहा था कि वह इस फोटो को डिलीट न करे बल्कि अपने पास संभालकर रखे. शायद उसे अपने साथ कोई अनहोनी होने का अंदाज़ा हो गया था.
मामले में नेहा के पिता कैलाश रजक ने इशाकचक थाने में पति और परिवारवालों के खिलाफ हत्या और दहेज़ का केस दर्ज करवाया है. FIR में नेहा के पति दिनेश के अलावा उसके जेठ-जेठानी को आरोपी करार दिया है. हालांकि अभी दोनों की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है.
बता दें कि आरोपी पति एलआईसी के भागलपुर डिविजन में सीओ है जबकि बड़ा भाई उसी ऑफिस में हायर ग्रेड असिस्टेंट के तौर पर काम करता है. पुलिस ने बताया कि 18 नवंबर के दिन नेहा ने अपने भाई को पति के बारे में बहुत सारी बातें बताई थी. पुलिस ने मामले से संबंधित स्क्रीनशॉट को उसके भाई से ले लिया है ताकि जांच में सभी मेसेज को लाया जा सके. फ़िलहाल केस की जांच जारी है.