झूटी बीमारी का बहाना लेकर इस खूबसूरत नर्स को मीलों दूर से देखने आते हैं लोग | - IamBSY Blog

Wednesday, December 27, 2017

demo-image

झूटी बीमारी का बहाना लेकर इस खूबसूरत नर्स को मीलों दूर से देखने आते हैं लोग |

Ning-Chen-520x245
“क्या आपने कभी ऑनलाइन होटल सर्च किया हैं ? हो सकता है किया भी हो ! लेकिन ताइवान में आजकल लोग एक नर्स की सिर्फ झलक पाने के लिए दूर -दूर से चले आते हैं वो भी अपनी बीमारी का झूठा बहाना बनाकर | आखिर ऐसा क्या है जो हर को इस नर्स की झलक पाने को बेकरार हो जाता हैं | जो इंसान खुद की सेहत के लिए कुछ कदम भी नहीं चलते हैं वो भला कई किलोमीटर तक कैसे चले आते हैं |
इंटरनेट की दुनिया में आज एक आम आदमी भी सेलिब्रिटी की हैसियत रखता हैं बस उसे अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते रहना हैं | आपको याद है न पाकिस्तान का अरशद चाय वाला जो रातोरात सुपरस्टार बन गया | और वो नेपाल की सब्जी वाल खूबसूरत लड़की, सभी इंटरनेट की ही तो पैदाइश हैं |
Ning-Chen1
दरअसल हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं वो ताइवान के ताइचुंग में दांत के डॉक्टर मीन के यहाँ पर नर्स हैं और इस खूबसूरत बाला का नाम निंग चेन हैं | निंग दिखने में ख़ूबसूरती की वो ईमारत है जिसे ऊपरवाले ने बड़े ही फुर्सत में बनाया होगा |

1

Ning-Chen2

2

Ning-Chen3

3

Ning-Chen5

4

Ning-Chen6

5

nintchdbpict000368493371

6

nintchdbpict000368493829
२५ साल की इस नर्स को ” सबसे कामुक दनेताल नर्स ” में नाम से जाना जाता हैं | आप ये भी कह सकते हैं की ख़ूबसूरती और दिमाग दोनों में ही वरदान पाया हैं चिंग ने वरना लोग तो डॉक्टर के पास बीमारी ठीक करवाने जाते हैं | लेकिन यहाँ अच्छे भले लोग भी बीमारी का बहाना कर के आते हैं | इस नर्स की एक झलक शायद इनकी बाकी चिंताओं को काम कर देती होगी |
Image  Source

Contact Form

Name

Email *

Message *