इस खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट करने की चाहत रखते हैं बाहुबली प्रभास ! - IamBSY Blog

Wednesday, December 27, 2017

demo-image

इस खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट करने की चाहत रखते हैं बाहुबली प्रभास !

baahubaliprabhas-520x245
साल २०१७ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली २ ने बॉक्स ऑफिस से लेकर पूरी दुनिया में ना सिर्फ कमाई की बल्कि अपने दमदार डायलॉग्स और अभिनय से सभी का दिल भी जीत लिया | बाहुबली ने इंडसट्री को प्रभास जैसा एक बड़ा और सुलझा हुआ अभिनेता दिया जिनकी एक्टिंग से लोग इतना प्रभावित हुए की उन्हें सर आँखों पर बैठा लिया |
342
एक बात और हैं जब से बाहुबली में काम करने के बाद प्रभास हिट हुए हैं तभी से सोशल मीडिया अपर उनकी शादी के चर्चे खूब आग लगा रहा हैं | कुछ समय पहले यह बह सुनने को आया था की प्रभास ने अब तक ६,००० से भी ज़्यादा लड़कियों के शादी के रिश्ते ठुकरा दिए हैं क्यूंकि फिलहाल वो अपनी करियर पर फोकस कर रहे हैं |
436
बाहुबली में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था और रील लाइफ की इस जोड़ी को लोग रियल लाइफ में भी देखने की चाहत रखने लगे थे, हालाँकि इस बात पर प्रभास और अनुष्का दोनों ही कलाकारों ने कुछ भी नहीं कहा |
534
लेकिन प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था की वो बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को पसंद करते हैं, रवीना की एक्टिंग और ख़ूबसूरती उन्हें खूब भाँती हैं | फिलहाल प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘साहू ‘की शूटिंग में कुछ ज़ायदा ही व्यस्त हैं इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी काम कर रही हैं |
629
वैसे इंडसट्री के जानकारों का यह कहना हैं की प्रभास की फिल्म ‘साहू ‘ बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली जैसा कमाल दिखने की पूरी हिम्मत रखती हैं क्यूंकि प्रभास और बाहुबली का बुखार इतनी जल्दी दर्शकों के दिल औरदीमाग से उतरने वाला नहीं हैं |
174
255
724

Contact Form

Name

Email *

Message *