टीवी पे हज़ारो शोज आ चुके है पर दूरदर्शन पर वर्ष 1986 में शुरु हुए रामायण जैसा कोई शो आज तक नहीं आया. स्वर्गीय रामानंद सागर द्वारा निर्मित और निर्देशित धारावाहिक रामायण लोगो का सबसे पसंदीदा शो था. लोग इसे देखने के लिए अपना सारा काम पहले निपटा लेते थे और जब वो शुरू हटा था तब अपनी पूरे परिवार के साथ देखते थे.
लंकाधिपति रावण के बिना रामायण अधूरी है. यह पात्र आज भी आपकी आंखों के सामने होगा। रामानंद सागर की रामायण में रावण की भूमिका निभाने वाले एक्टर का नाम अरविंद त्रिवेदी है. उन्होंने जिस तरीके से रावण के किरदार का अभिनय किया था लोगो को वह आज भी याद है. उन्होंने रावण के इस किरदार को हमेशा के लिए अमर कर दिया।
उनकी जगह किसी और एक्टर को इस किरदार में सोचना भी मुश्किल है. रामानंद का यह धारावाहिक दूरदर्शन पर वर्ष 1986 में शुरु हुआ था. अरविंद त्रिवेदी देश और दुनिया भर के टीवी दर्शकों के चहेते बन गए थे.
इस शो में काम करने के बाद उनकी ज़िनदगी बदल गयी.फेम से लेकर पैसे तक इस शो ने उनको वो सब दिया जो हर एक एक्टर अपने करियर में चाहता है. इस भूमिका की वजह से अरविंग को ही‘लंकेश’ नाम से पहचाना जाने लगा.
जब अरविन्द रामायण के ऑडिशन में रावण के कपडे पहन कर गए और वह जाकर अपनी दमदार आवाज़ में ऑडिशन दिया उसी वक़्त रामानंद सागर ने उनको रावण के किरदार के लिए चुन लिया. वह एक ही पल में समझ गए की अरविन्द इस रोले के लिए एकदम फिट है.
अरविंद त्रिवेदी का जन्म मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ। लेकिन उनका कॅरियर गुजराती रंगमंच से शुरू हुआ। बहुत कम लोग जानते है की उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनको जो फेम रामायण में रावण बनने में मिली वो और किसी में नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने यह इन्दुस्ट्री ही छोड़ दी. अब वह राम भक्त बन गए है. उनका कहना हैं की सारे काम तो यहाँ हो जाएंगे लेकिन भवसागर पार कराने वाला तो आखिर वही है.