इंटरनेट पर तेजी वायरल हो रही इस कपल की फोटो, जानिए कौन हैं ये दोनों

मुंबई. फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर इन दिनों एक सांवले रंग के लड़के और खूबसूरत लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस जोड़ी को लेकर यूजर्स तरह-तरह के पोस्ट और कमेंट कर मजाक उड़ा रहे हैं। फोटो में दिख रहा शख्स देखने में बेशक साधारण-सा है, लेकिन इसके लुक पर मत जाइए, क्योंकि ये कोई आम नहीं बल्कि खास हस्ती है। डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले-राइटर हैं...
- दरअसल, यह तस्वीर तमिल फिल्मों के डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले-राइटर एटली कुमार की है।
- 21 सितंबर, 1986 को तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे एटली का पूरा नाम अरुण कुमार है। 
- 2013 में एटली कुमार ने 'राजा रानी' फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। 
- 'राजा रानी' ने साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्तों के भीतर 500 मिलियन से अधिक कमाई कर बड़ी सफलता हासिल की थी।
- इसके बाद उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिए विजय अवॉर्ड भी मिला था।
#3 इडियट्स की रीमेक बनाई
- एटली कुमार ने मशहूर डायरेक्टर एस शंकर के साथ पांच साल तक काम किया था। 
- असिस्टेंट डायरेक्टर कुमार ने अपनी अगली फिल्म Nanban (2012) में उनके साथ काम किया जो हिंदी फिल्म 3 इडियट्स की रीमेक थी। 
- उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस एपल प्रोडक्शन शुरू किया और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के साथ अपनी पहली फिल्म 'Sangili Bungili Kadhava Thorae' बनाई।
#कृष्णा प्रिया से शादी
- करीब 8 साल की रिलेशनशिप के बाद एटली और कृष्णा प्रिया शादी के बंधन में बंध गए।
- 2014 में हुई इनकी शादी में साउथ इंडिया की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी।
- कृष्णा प्रिया मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं और कई सीरियल्स में मुख्य भूमिका अदा कर चुकी हैं।
- इसके अलावा वे साउथ की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' में दिव्या महालिंगम के कैरेक्टर में नजर आ चुकी हैं।
#बांग्लादेशी स्टार भी हो चुका ट्रोल
- इससे पहले बांग्लादेशी सुपरस्टार अलोम उर्फ अशरफुल आलम सईद की तस्वीर वायरल हुई थी।
- बॉलीवुड और हॉलीवुड के 'हीरो' की पर्सनैलिटी से हटकर दिखने वाले अलोम का सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी मजाक उड़ाया था। वे साधारण कद-काठी, पतले शरीर और सांवले रंग के दिखते हैं। 
- हालांकि, भारत के कम ही लोग अलोम को जानते हैं, जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्लेयर भी अलोम के फैन हैं और लड़कियां उनके साथ फोटो लेने के लिए दीवानी रहती हैं।
Previous Post Next Post