
90 के दशक में आयी महाभारत सबके किये यादगार बन गयी थी. उस समय इस महाभारत ने लोगो के दिल में कुछ इस तरीके से लोगो के दिल में जगह बना ली थी की लोग उसके समय पर सारा काम छोड़ कर उसे देखने बैठ जाते थे. इस शो के देखा दिखी कुछ और लोगो ने भी महाभारत बनाने की कशिश की पर इस महाभारत का कोई मुकाबला नहीं कर पाया.
क्या आपको मालुम है की इस महाभारत में काम करने वाले अभिनेता अब कहा है अउ कैसे दिखते है? आज हम आपको बताते है की २० साल बाद इनमे कितना फरक आ गया है.
अर्जुन
अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम फिरोज खान है. उन्होंने महाभारत में इतना बढ़िया काम किया की लोग उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि अर्जुन के नाम से पहचानने लगे थे उन्हें अर्जुन नाम से इतनी सिद्धि मिली कि उन्होंने असल जिन्दगी में अपना नाम बदल कर अर्जुन रख लिया.
श्री कृष्ण
भगवान् श्री कृष्ण का किरदार नीतीश भारद्वाज ने निभाया था. लोग उन्हें सचमे भगवान् श्रीकृष्ण मानने लगे थे. वह जब भी उनसे मिलते तो भगवान् श्री कृष्ण समझ कर मिलते और उसी तरह का सम्मान भी देते .क्यों न हो ऐसा उनका उठने बैठने का और बोलने का तरीका एकदम श्रीकृष्ण की तरह का था. पर इसी चीज़ ने उनके लिए आगे जागे मुश्किलें खड़ी कर दी थी. लोग उन्हें श्री कृष्ण की तरह इतना पसंद करने लगे थे की उनको फिर कुछ अलग किरदार हे नहीं मिलते थे.
द्रौपदी
रूपा गांगुली ने महाभारत में द्रौपती का किरदार निभाया था. महभारत के बाद उन्होंने बंगाली फिल्म पदमा नादिर माझी और अंतर्महल में काम किया. इसके बाद वह टीवी शोज जैसे की कस्तूरी, किस देश में है मेरा दिल और कुछ तो है तेरे मेरे दर्मिया में भी काम किया.
भीष्म पितामाह
कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने के बाद अभिनेता मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म के रूप में चुना गया था। बाद में उन्होंने चंद्रकांत और शक्तिमान जैसे अन्य लोकप्रिय शो में काम किया और वर्तमान में वह टीवी शो वारिस में काम कर रहे है
भरत
अभिनेता राज बब्बर ने 1977 की फिल्म किस्सा कुर्सी का से अपना बॉलीवुड कैरियर शुरू किया और उमरराव जान, निकाह और कलयुग जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया. लेकिन टेलीविजन शो महाभारत में उनका भरत का किरदार सबसे लोकप्रिय भूमिकाओं में से एक है. श्री बब्बर को बॉलीवुड फिल्म तेवर में आखिरी बार देखा गया था. वह 1989 में राजनीति में शामिल हुए और वर्तमान में कांग्रेस के लिए उत्तराखंड के एक राज्यसभा सांसद हैं.
शकुनि
गुफ़ी पेंटल वह एक्टर है जिनके कारण शकुनी के चरित्र को लंबे समय तक कोई नहीं भूल पाया. गुफ्फी ने दील्लगी और सम्राट और कंपनी में छोटी भूमिकाएं निभाई . टेलीविज़न पर उन्होंने 2013 में मुगल सम्राट हुमायूं की भूमिका भी निभाई थी!

