इस कपल की ये तस्वीरें देखकर आपको प्यार में फिरसे विश्वास हो जाएगा

आजकल लोगों को प्यार के लिए वक़्त ही नहीं होता है. लोग अपनी निजी ज़िन्दगी में इतना व्यस्त होगये है की उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता. वे प्यार ढूढ़ने की बजाए ऐसे साथी को ढूंढते है जिसके साथ वे थोड़ा समय गुज़ार सके और मज़े कर सके. और जब ये चीज़ें उनके साथी से उन्हें नई मिलती वे उन्हें छोड़ने में बिलकुल देर नहे लगते.
ऐसे में दुःख और निराशा होना लाज़मी है. पर कुछ लोग बहुत ही खुशकिस्मत होते है की वे सही जगह सही समय पर एक दूसरे से मिल पते है. आपने अक्सर अपने दादा दादी की प्रेम कहानी तो सुनी ही होंगी. वे आज भी कितने प्यार से एक दूसरे के साथ रहते है ये ज़रूर ही आपको चौका देता होगा. अगर हमारी माने तो प्यार आधा नही बल्कि पुरे होश में रहकर किया गया फैसला होना चाहिए. जब भी हम कोई ऐसे कपल को देखते है जो सालों साथ होने के बावजूत भी आज भी एक दूसरे से उतना ही प्यार करते है तो आपका प्यार में विश्वास फिर से जाग जाता है.

ऐसे ही एक बहुत ही बुज़ुर्ग कपल से हम आपको मिलवाने जा रहे है जो सिर्फ उम्र से बूढ़े हुए है पर उनका प्यार अभी भी जवान है. रशियन फ़ोटोग्राफ़र Irina Nedyalkova ने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए इस थीम को चुना और ये बेशक ही लाजवाब है. यहाँ देखिये इतनी कुछ बेहद सुन्दर तस्वीरें.

1. वह अमर मुस्कान

2. हाथो में हाथ डेल हमेशा साथ रहने का वादा जो किआ है

3. एक दूसरे की खुशबू महसूस करना

4. एक दूसरे की बाहो में लम्हा ठहर जाना

5. एक ख़ूबसूरत एहसास बयां करती तस्वीर

6. ज़िन्दगी में बहुत कुछ देखा पर आज भी एक दूसरे के साथ सबसे ज़्यादा सुकून मिलता है

7. परिंदों की तरह आज़ादी का एहसास

8. ज़िन्दगी के आखिरी लम्हे तक साथ चलने का फैसला

9. बिन कहे ही बातों को समाज जाना

10. क्यों न आज कुछ एहसासो को एक मुकाम दे

11. अरमानों के समंदर के किनारे बैठे ख़्वाब

12. एक अमर प्रेम कहानी

अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो कृपया कमेंट करना और शेयर करना न भूले.
Previous Post Next Post