‘बाहुबली-द कन्क्लूजन’ भारत से लेकर अमेरिका तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म के रिलीज के बाद से अभिनेता प्रभास के फैंस की सख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस फिल्म को पूरा करने में प्रभास को पांच साल लगे हैं और अब ये अभिनेता छुट्टियां मनाने अमेरिका पहुंचे हैं. लेकिन अमेरिकी हवाई अड्डे पर कुछ ऐसा हुआ है प्रभास इमोशनल हो गए.
बता दें कि जैसे ही प्रभास यहां अमेरिका में एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां भारी भीड़ जमा हो गई और फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. अपने फैंस के इस हुजूम को देखकर भावुक हो गए.

एक सूत्र ने कहा, “प्रभास एक शर्मीले इंसान हैं और सार्वजनिक स्थानों पर अज्ञात व्यक्ति की तरह रहना उन्हें पसंद है. अमेरिकी हवाई अड्डे पर अपना इस तरह का स्वागत देखकर प्रभास काफी भावुक हो गए.”
ये भी दिलचस्प है कि प्रभास किसी और के साथ नहीं बल्कि ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एस. एस. राजमौली के साथ अमेरिका छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं.

‘बाहुबली 2’ की रिलीज के बाद प्रशंसकों से मिले प्यार का शुक्रिया अदा करने के लिए प्रभास ने फेसबुक पेज पर एक संदेश जारी किया है. 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई में 12000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इतनी कमाई करने वाली यह भारत की पहली फिल्म है.
प्रभास इसके बाद एक्शन फिल्म ‘साहो’ में नज़र आने वाले हैं. छुट्टियों से वापस आने के बाद प्रभास इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसका बजट करीब 150 करोड़ है. (Input- IANS)
यहां देखें ‘साहो’ का ट्रेलर-