इस लडकी का डांस देख कर शाकिरा भी हो जायेगी पानी पानी..!

दरअसल पाकिस्तान की एक लड़की ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म “हम आपके हैं कौन” के गाने पर डांस किया। लड़की ने सिर्फ डांस ही नहीं किया है इस तरह से डांस किया है कि देखने वालों के होश उड़ जायेंगे। इस लकड़ी ने दिखा दिया है कि कितना भी बंधन लगा दिया जाए लोग उसे तोड़ ही देंगे, और खासतौर पर कला पर लगे बंधन को! इसी बात से पता चलता है कि भारतीय फिल्म और यहाँ के गाने पाकिस्तान में कितने मशहूर हैं। पाकिस्तानी सरकार के बैन लगाने के बावजूद लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की ने किस जोश के साथ डांस किया है।
वीडियो देखें:
इस लडकी का डांस देख कर शाकिरा भी हो जायेगी पानी पानी..!

 

Previous Post Next Post