
लड़कियों के साथ बद्तमीजी होना भारत में अब आम बात हो गई है, उल्टा हम लड़कियों को ही दोष देने लग गये हैं, उसके पहनावे का बहाना लेकर या फिर घर से बाहर निकलने का, दरअसल बीच सड़क पर ऐसे बेशर्मी होती रहती है, औऱ लोग आस-पास के लोग नजरें चुरा लेते हैं। तो दोषी तो वे लोग भी हैं जिन्होनें नजरअंदाज कर दिया। एक वीडियो के द्वारा दिखाया गया है, कि किस तरह समाज में हो रही ऐसी घटनाओं को अनदेख कर दिया जाता है…
समाज का दोहरा चेहरा…

वीडियो में समाज में रहने वाले लोगों का दोहरा चेहरा दिखाया गया है।

अगर कोई लड़की थोड़े फैन्सी ड्रैस पहन ले तो लोग कैसे उस पर अपनी नजर गाड़ लेते हैं।

लड़को की तरह कोई लड़की अगर सिगरेट या ड्रिंक करती दिख जाये तो लोगों में सनसनी ही फैल जाती है।

लड़की के उत्पीड़न को कोई नहीं देखता…
वैसे तो लड़कियों की तरफ ताड़ते ही रहते हैं लेकिन जब किसी लड़की के साथ कोई बद्तमीजी कर रहा हो तो सब अपनी नजरे छिपा लेते हैं।

मदद तो करना दूर लोग अपनी नज़रे ही कहीं और ले जाते हैं।
