ये 10 लक्षण बताते हैं कि आपने शादी के लिए बिल्कुल सही लड़की चुनी है

आप सभी ने काफी बार अपने भाई या भाभी के मुँह से मजाक या ताने कस्ते हुए ये सुना होगा की “शादी के बाद सब चेंज हो जाते है “| पर मुझे ये बात आज तक समझ नहीं आयी के ये आखिर ऐसा क्यों बोलते है |पहले तो लड़कियों के मुँह से ही सुन ने को मिलता था पर आज कल तो लड़के भी बोलते दिखाई देते है
एक जोड़ा शादी से पहले तो बहुत ही खुश और हस्ता खेलता दिखाई देता है इनको इतना खुअह देख कर मानो ये ही लगता है के भगवान ने इनके जैसा जोड़ा धरती पर भेजा ही नहीं है |पर शादी के बाद आखिर क्या हो जाता है ऐसा के इनका सारा प्यार फुस हो जाता है |क्या आप जानते है की आखिर ऐसा क्यों होता है नहीं जानते ?तो आज हम आआप को बताएंगे की आखिर ऐसा क्यों होता है |असल में ऐसा इसलिए होता की हम जिस के साथ अपनी एक नई जिंदगी शुरू करने वाले होते है हम उसके बारे में ये ही सोचते रहते है की वो हमारे सही है या नहीं |
तो आज हम आप को इस सिलसिले में कुछ ऐसी मैं बाते बताएंगे जिन्हे जान ने के बाद आप इतना तो जान ही जाएंगे की जो पार्टनर आप ने चुना है वो आप के लिए सही या गलत |
1.एक दूसरे को समझना जरूरी
आज के टाइम में कोण केसा है हम इसका ढंग से अंदाजा भी नहीं लगते सकता है |इसलिए अगर आप को ऐसी लड़की मिली जो की बहुत ही समझदार है और वो आप के हर हर सिचुएशन में आप के साथ रहे तो उस से सगाई करने में देरी न करे |
2.हमेशा खुश भी रखेगी आप को
अगर कोई लड़की सच में आप के साथ रहना चाहती है और वो आप के लिये काफी सैक्रिफाइस भी कर रही है तो वो आप को हमेशा खुश रखना का ही सोचेगी |
3.ऐसी लड़की हमेशा आप के लिए एक अच्छी पार्टनर बन के रहेगी
एक ऐसी लड़की जो की आप की आप की हर तरह की ख़ुशी का ध्यान रखती हो और वो आप के आप के आने वाले वाले कल के लिए बहुत सपोर्ट करती है तो उस लड़की से शादी करने में ज्यादा देर ना करे |
4.आप का मन भी उसके साथ वक्त बिताने को करे
बहुत ही सिंपल सी बात है की अगर किसी लड़कीमके साथ आप को वक्त बिताने का मन करे या उसके साथ रहना अच्छा लगा तो आप बिलकुल सही लड़की के साथ है |
5.आप को हर रूप में पसंद करेगी
अगर वो आप के हर रूप में पसंद करती यही मतलब की चाहे आप ने कपडे अच्छे ना पहने हो या फिर आप की हालत अच्छी नहीं हो फिर भी वो लड़की आप को प्यार करेगी
6.अगर आप भी उस पर विश्वास करते है तो
अगर वो लड़की आप से कभी झूट ना बोले और आप को हर एक बात बताये तो वो लड़की जिंदगी में कभी आप का साथ नहीं छोड़ेगी और यहां तक के वो आप के साथ हर बुरे या अच्छे वक्त में आप के साथ खड़ी रहेगी |
7.उसे देखने पर आप को प्रॉउड फील हो
वो चाहे मॉर्डन जमाने के हिसाब से ना चली पार्ट फिर भी उसे देखने के बाद आप की आंखे उसी को देखती रहे और उसे देखने के बाद आप के मन में एक ही बात उठे के “में बहुत खुसकिस्मत हु की मुझे इतना प्यारी लड़की मिली”|
8.जो की आप की सबसे बड़ी सुप्पोर्टर हो
अगर कोई लड़की आप हर सुख दुःख में आप का साथ है तो इसका मतलब वो आप क साथ सिर्फ टाइम पास के लिए नहीं है बल्कि वो भी अपनी पूरी जिंदगी आप के साथ बिताना चाहती है
9.जब सब को भी वो सही लगे
अगर आप के परिवार वाले भी उसे पसंद करते है तो इसका मतलब ये ही की वो बहुत ही अच्छे वय्हवार की है और उसका बात करने का तरीका सबको पसंद है और ऐसी लड़की आप के लिए बहुत ही सही है |
10.वो कभी भी आप को बाँध कर नहीं रखेगी
एक अच्छी लड़की हमेशा आपका साथ देगी। वो आपको ख़ुद से बाँधेगी नहीं, बल्कि आपको आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेगी।
Previous Post Next Post